अगर रोज खा रहे है अश्वगंधा तो जरूर देखिए | Side Effects Of Ashwagandha | अश्वगंधा के विपरीत प्रभाव ( दुष्प्रभाव )
Side Effects Of Ashwagandha : आयुर्वेद के अनुसार कई बीमारियों का सफल इलाज अश्वगंधा से होता है और आयुर्वेद में ही अश्वगंधा से कई तरह की औषधियां भी बनाई जाती है जो त्वचा संबंधी बीमारियों, थायराइड, शरीर का पतला पन और पेट की सभी तरह की समस्याओं आदि जैसी बीमारियों को जड़ से ठीक करता है।
जीतने अश्वगंधा के लाभ है उतने ही इससे से होने वाली परेशानी भी है । यानि की इसका अधिक उपयोग करना आपके शरीर में इसके गलत परिणाम भी हो सकते हैं आखिर अश्वगंधा से क्या.क्या नुकसान हो सकते हैं ये बात आपको जननी जरूरी है ।
अश्वगंधा का नियमित और अधिक सेवन करना शरीर के लिए परेशानी
बन सकता है।
Side Effects Of Ashwagandha : अश्वंधा के दुष्प्रभाव ( Side Effects ):-
Teeth Whitening At Home In 1 Minutes | दांतो का पीलापन व् मुँह की बदबू को दूर करे | How to Remove
पेट संबंधी रोगों का लगना
अधिक अश्वगंधा का सेवन करने से आप कई पेट संबंधी बीमारियों से पेरशान हो सकते हो। यदि आपको लगता है ज्यादा अश्वगंधा आपको हमेशा लाभ देगा। लेकिन यह गलत है क्योंकि इससे पेट में दर्द उल्टी होना और पेट में गैस होना आदि की समस्या हो सकती है। इसलिए अधिक अश्वगंधा ना खाएं।
नींद का अधिक आना
ये बात प्रमाणित की जा चुकी है कि यदि आप अश्वगंधा का सेवन अधिक करते हो तो इससे आपको इससे अधिक नींद आने की समस्या हो सकती है। अधिक सोना सीधा सेहत को नुकसान दे सकता है। यही नहीं एक समय बाद इंसान बेचैन हो जाता है क्योंकि बाद में नींद आनी भी बंद हो जाती है।
( बॉडी पॉलिशिंग ) Body Polishing Scrub for Radiant , Bright, Glowing, Smooth & Silky Skin |
शरीर पर किसी दवा का असर न होना
अश्वगंधा का अगला सबसे बड़ा नुकसान है कि आपके शरीर को किसी भी तरह की कोई दवा नहीं लगती है। जो लोग काफी लंबे समय से अश्वगंधा का इस्तेमाल कर रहें हैं उन्हें किसी भी प्रकार की दवा नहीं लगती है। बीमार होने पर शरीर किसी भी दवा के असर को बेअसर कर देता है जिससे यह एक गंभीर समस्या बन जाती है।
शरीर में बेचैनी बढ़ना
कई बार लोग अश्वगंधा का इस्तेमाल अपनी ताकत बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक करने लगते हैं। लेकिन अश्वगंधा का ज्यादा सेवन करने से शरीर में घबराहट और बेचैनी होने लगती है। जिससे शरीर में बेवजह पसीना निकलने लगता है।
Get Rid Of Pigmentation Marks On Face In Hindi
बढ़ाए शरीर की गर्मी को
जो लोग अश्वगंधा का इस्तेमाल अधिक करते हैं उनके शरीर में परिवर्तन आने लगता है जैसे शरीर का तापमान अधिक बढ़ने लगता है जिसकी वजह से बुखार तक आने लगता है यदि आपका तापमान बढ़ने लगे तो आप इसका सेवन करना तुरंत बंद कर दें
शरीर का बीमारियों से बचने की क्षमता कम कर देना
अश्वगंधा का अधिक सेवन करना शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देता है। यदि आप अश्वगंधा का सेवन आर्थराइटिसए गठिया और सूजन की समस्या को कम करने के लिए इस्तेमाल कर रहें तो इसकी अधिक मात्रा लेने से बचें।
अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |
दिव्या शर्मा
Our Other Posts
Disadvantages of drinking too much water
Treatment For Sinus
How to Increase Hemoglobin Treat Anemia Iron Deficiency
Improve Your Immunity Power
Sciatica Pain, Joint pain, Heel pain treatment