Health Benefits Of Carrot juice

Benefits Of Carrot juice
Benefits Of Carrot juice

अगर हम सावधानियों को ध्यान में रखते हुए गाजर का ज्यूस पीते है तो इससे होने वाले नुकसान से बच जाते है गाजर के ज्यूस के अंदर एंटी ऑक्सीडेंट ,विटामिन A ,विटामिन C जैसे तत्व होते है जो त्वचा को सूरज की अल्ट्रवॉयलिट किरणों से बचा कर रखता है अगर हमारे अंदर विटामिन A की कमी हो जाएगी तो सूरज की अल्ट्रवॉयलिट किरणे हमारे चेहरे को ,बालों को,नाखुनो को ड्राई कर देती है |अगर पुरुषो के बारे में बात करें तो पुरुषो को भी बहुत फायदे होते है चाहे गाजर खा रहे है या ज्यूस पी रहे है दोनों ही पुरुषो की शक्ति को बढ़ाते है |

इस पोस्ट को शुरू करने से पहले आपको एक बात बताना जरूरी है कि यह पोस्ट नीचे दी गईं वीडियो का लिखित रूप है | जो जानकारी इस वीडियो में दी गईं है वही जानकारी इस पोस्ट में भी दी गईं है |

इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें

इस Post में बात करेंगे और जानेंगे कि –

गाजर के ज्यूस को पीने के क्या है फायदे
1.किन बीमारियों में गाजर का ज्यूस पीना है फायदेमंद
2.किन लोगों को नहीं पीना चाहिए गाजर का ज्यूस
3. किन सावधानियों का ध्यान रखना है

गाजर के ज्यूस को पीने के फायदे – Benefits of drinking carrot juice :-

पाचन क्रिया तंदरुस्त – Digestive health

  • खाना खाने के 20 मिनट पहले अगर हम गाजर का ज्यूस पीते है तो इससे हमारा पाचन तंत्र ठीक होता है |
हड्डिया मजबूत – Bone strong (और पढ़ें/Read More – हड्डिया मजबूत का घरेलू उपचार )
  • गाजर का ज्यूस हड्डियों को मजबूत बनाते है क्योकि गाजर के ज्यूस के अंदर अच्छी मात्रा में विटामिन K होता है जो शरीर में प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाता है जिससे हड्डियों में कैल्शियम की मौजूदगी बढ़ जाती है और हड्डिया मजबूत हो जाती है |
लिवर की सफाई – Liver cleanse (और पढ़ें/Read More – लिवर समस्या का उपचार )
स्किन समस्या दूर – Skin problem away (और पढ़ें/Read More – स्किन समस्या का उपचार )
मस्तिष्क स्वस्छ – Brain clean
बुरे कोलेस्ट्रॉल की समस्या दूर – Overcome the problem of bad cholesterol (और पढ़ें/Read More – कोलेस्ट्रॉल का घरेलू उपाय )
  • गाजर का ज्यूस बुरे कोलेस्ट्रॉल को शरीर से बाहर करता है और ह्रदय सबंधी बीमारिया नहीं होने देता |
कैंसर की समस्या दूर – Overcome cancer problem
  • गाजर के ज्यूस में कैरोटेनाइट होता है जो कि कैंसर को ठीक करने के लिए उपयोगी है इसमें एंटी कैंसर गुण होते है यानिकि कैंसर से बचा कर रखने वाले गुण होते है |
शरीर की कमजोरी दूर – Remove body weakness (और पढ़ें/Read More – नसों की कमजोरी के कारण )
प्रतिरक्षा शक्ति को बढ़ाए – Immunity Power Boost
  • रोजाना गाजर का ज्यूस पीने से हमारी प्रतिरक्षा शक्ति (Immunity Power) बढ़ती है |
आँखों की समस्या दूर – Relieve eye problems (और पढ़ें/Read More – आँखों की मांसपेशियों को मजबूत बनाने का उपचार )
  • गाजर का ज्यूस आँखों की रौशनी को बढ़ाता है क्योकि इसमें विटा केरोटीन और ल्यूटन होते है जो की आँखों से होने वाली जितनी भी समस्याएं है उनको दूर करता है गाजर से ज्यूस के अंदर विटामिन A होता है जो आँखों की रौशनी तेज करता है |
मधुमेह (डायबिटीज) की समस्या दूर/गर्भावस्था के दौरान डायबिटीज से बचाव – Overcome diabetes problem (और पढ़ें/Read More – डायबिटीज के लिए आहार )
  • गाजर के ज्यूस का सेवन करने से मधुमेह की समस्या दूर होती है और जो महिलाएँ गर्भावस्था के दौरान डायबिटीज से बचे रहना चाहते है तो उनको गाजर का ज्यूस जरूर पीना चाहिए |
ब्लड शुगर नियंत्रण – Blood sugar control (और पढ़ें/Read More – हाई ब्लड शुगर के लिए आहार )
  • विशेष्ज्ञो का मानना है कि ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए कार्बोहाइट्रेड कम और फाइबर फ़ूड ज्यादा लेने चाहिए ,इसलिए आपको गाजर और गाजर के ज्यूस का सेवन करना बहुत फायदेमंद है |
चयापचय बढ़ाने के लिए – To increase metabolism
  • हमारे मेटाबोलिज्म को बढ़ाने के लिए मेटाबॉलिज्म का Boost होना जरूरी है इसलिए गाजर के ज्यूस का सेवन करना बहुत फायदेमंद है |
दिल को स्वस्छ – Clean the heart
  • गाजर के ज्यूस के अंदर बहुत सारा एंटी ऑक्सीडेंट और बहुत सारा पोटेशियम होता है जो कि हमारे ह्रदय को स्वस्छ रखने के लिए बहुत फायदेमंद है और गाजर का ज्यूस पिने से हमारे अंदर लिपिड पेरोक्सीपेशन कि कमी आती है जिससे ह्रदय स्वस्छ रहता है |
त्वचा के लिए – to skin
  • विटामिन A ,विटामिन C हमारी त्वचा को स्वस्छ रखता है और ड्राई होने से बचाता है ,सूरज की अल्ट्राबोयलिट किरणों से बचाता है इसलिए हमे 1 गिलास गाजर का ज्यूस जरूर पीना चाहिए |
आंतो में जलन (गैंस की समस्या) को दूर – Gas problem (और पढ़ें/Read More – गैंस की समस्या का घरेलू उपचार )
  • जिनके आंतो में जलन रहती है ,गैंस की समस्या है उनको गाजर का ज्यूस जरूर पीना चाहिए |
हिमगिलोविन /एनीमिया (खून की कमी ) की समस्या दूर – Problem of anemia
  • जिनके अंदर हिमगिलोविन कम है यानिकि एनीमिया की समस्या ,खून की कमी है उनके लिए भी रोजाना 1 गिलास गाजर का ज्यूस बहुत फायदेमंद है |
टोनसेंस की समस्या दूर – Ton sense problem overcome
  • जिनको टोनसेंस की समस्या है उनके लिए भी रोजाना 1 गिलास गाजर का ज्यूस पीना बहुत फायदेमंद है |
थायराइड की समस्या दूर – Thyroid problem overcome (और पढ़ें/Read More – थायराइड का उपचार )
  • जिनको थायराइड की समस्या है उनको रोजाना आधा गिलास गाजर का ज्यूस जरूर पीना चाहिए |
बवासीर की समस्या दूर – Hemorrhoids problem
  • जिनको बवासीर की समस्या है उनको रोजाना एक गिलास गाजर का ज्यूस पीना बहुत फायदेमंद है |
पत्थरी की समस्या को दूर – Stone problem
  • जिनको पत्थरी की समस्या है उनके लिए भी गाजर का ज्यूस पीना बहुत फायदेमंद है |

कौन लोग ना पीएं गाजर का ज्यूस – Who do not drink carrot juice :-

Health Benefits Of Carrot juice : सावधानियां – Precautions

जब तक हम सावधानियों का पालन नहीं करें तो हमे कहीं न कहीं नुकसान हो सकते है इसलिए आइये जानते किन सावधानियों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है –


ये थी जानकारी गाजर के ज्यूस के फायदे के बारे में |

अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |

मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |

दिव्या शर्मा

Our Other Posts
Leg, Feet & Muscle Pain relief treatment, back pain, shoulder
Benefits of flax seeds,Alsi ke fayde, Benefit
Gout,Uric Acid Treatment
Foot Pain,Pain in paro soles
Liver Problem-digestive supplements


About admin 534 Articles
Hello Friends, My name is Divya Sharma. Welcome to my blogging site. I have created this site specially for those who are very conscious about their health, fitness and looks. I post information regarding good health, increase looks. Our goal is to spread information of how to remain healthy and look beautiful always. For any queries, please write your comments. Our team will answer you queries. Stay Healthy, Always Be Happy Thanks for your time Good Bye