Joint pain, Anemia, HighBP, Thyroid, Diabetes – Drink 2 cups of Coriander Seeds water Daily in Hindi
जिनको जोड़ो में दर्द है, जोड़ो में सूजन है, एनीमिया की समस्या है, High BP की समस्या है, थायराइड की समस्या है, एसिडिटी की समस्या है डायबिटीज की समस्या है इन सब का ईलाज इस Post में एक ही चीज के द्वारा बताया जायेगा तो आइये जानते है क्या है ईलाज –
इस पोस्ट को शुरू करने से पहले आपको एक बात बताना जरूरी है कि यह पोस्ट नीचे दी गईं वीडियो का लिखित रूप है | जो जानकारी इस वीडियो में दी गईं है वही जानकारी इस पोस्ट में भी दी गईं है |
इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें
धनिए का बीज – Coriander Seeds
धनिए के बीज के अंदर बहुत सारा पोटेशियम होता है जो High BP को नियंत्रण रखता है इसमें बहुत सारा कैल्शियम होता है ,जो जोड़ो के दर्द व् सूजन को दूर करता है इसमें बहुत सारा विटामिन C होता है जो High BP,थायराइड जैसी बीमारियों को दूर करता है इसमें बहुत सारा मेग्नेशियम होता है जो शरीर को स्वस्थ बनाता है इसमें आयरन बहुत सारा है विटामिन A,विटामिन K,विटामिन C,फोलिक एसिड मेग्नेशियम ये बहुत सारी चीजे पाई जाती है |
किस तरह पीएं धनिए के बीज का पानी – How to drink coriander seed water
- आपने 1 चमच्च धनिए के बीज लेने है |
- उसे 1 गिलास पानी में 5 से 6 मिनट तक उबालना है |
- जब आप इसे उबालेंगे तब पानी थोड़ा कम रह जायेगा तब इसे आपने पी लेना है |
धनिए के बीज के पानी के फायदे – Benefits of coriander seed water
जोड़ो में दर्द व् सूजन को दूर – Relieve joint pain and swelling
- जिनको भी Joint Pain जोड़ो में सूजन है, उनके लिए यह बहुत फायदेमंद है क्योकि इसमें बहुत सारा कैल्शियम है |
वजन घटाना – Weight Lose
- दिन में 2 बार धनिए का पानी जरूर पीएं ये वजन को कम करता है |
- वजन को कम करके मसल को बनाने का काम करता है |
यूरिन की समस्या दूर – Problem of Urine
- जिनको यूरिन कम आता है और यूरिन करते समय जलन होती है तो ये यूरिन की मात्रा को बढ़ाता है |
- आप 2 कप धनिए का पानी जरूर पीएं |
हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को दूर – Problem of high blood pressure (और पढ़ें – हाई ब्लड प्रेशर का ईलाज )
- हाई ब्लड प्रेशर में यह बहुत फायदेमंद है क्योकि इसमें बहुत सारा पोटेशियम होता है और ये सोडियम को शरीर से बाहर करता है |
- इसलिए 2 कप धनिए का पानी जरूर पीएं |
हाथों-पैरों की सूजन दूर – Remove swelling of hands and feet (और पढ़ें – हाथों-पैरों के दर्द ,सुन्न ,झनझनाहट का उपचार )
- जिनके हाथों-पैरों में सूजन आ जाती है, हाथ-पैर फूल जाते है, ये हमारे शरीर से वाटर रिटेशन को दूर करता है ,यानिकि जिनके शरीर में पानी भरता है उस कारण से सूजन आ जाती है |
- तो उनको भी रोजाना 2 कप धनिए के बीज का पानी जरूर पीना है |
एनीमिया की समस्या दूर – Overcome Anemia problem (और पढ़ें – खून बढ़ाने के लिए क्या खाएं )
- एनीमिया की समस्या यानिकि जिनके शरीर में हिमगिलोबिन कम है उनके लिए भी धनिए के बीज का पानी बहुत फायदेमंद है |
साँस फूलने की समस्या दूर – Shortness of breath (और पढ़ें – नसों की कमजोरी का घरेलू उपचार )
- जिनकी साँस फूलती है, थकान महसूस होती है, दिमाग की कमजोरी महसूस होती है ये सब आयरन की कमी के कारण होता है |इसमें आयरन बहुत सारा होता है इसलिए जिनको यह समस्या है उन लोगो को धनिए के बीज का पानी जरूर पीना चाहिए |
आँखों की समस्या दूर – Relieve eye problems (और पढ़ें – आँखों की रौशनी करें तेज )
- ये आँखों की रौशनी को बढ़ाता है इसमें एंटी ऑक्सीडेंट होते है,विटामिन A होता है, विटामिन C होता है,फास्फोरस भी होता है, जो कि हमारे आँखों कि रौशनी को बड़ा कर आँखों में होने वाली कोई भी समस्या हो उसको दूर करता है |
गैंस कि समस्या दूर – Remove the problem of gas (और पढ़ें – हाईपर एसिडिटी का ईलाज )
- जिनको एसिडिटी,सीने में जलन,पेट में जलन की समस्या रहती है उनको भी यह पानी पीना बहुत फायदेमंद है |
थायराइड की समस्या दूर – Thyroid problem overcome (और पढ़ें –थायराइड का घरेलू उपचार )
- जिनको थायराइड की समस्या है उनके लिए भी यह बहुत फायदेमंद है |
- आप हरे धनिए का पानी पी लीजिये या धनिए के बीज का पानी पी लीजिये |
- धनिए के पानी को आपने सुबह या दोपहर के समय ही पीना है
- रात के समय ना पीएं |
- अगर रात के समय पीते है तो ये यूरिन को बढ़ाता है |
- रात के समय आपको बहुत बार मूत्र करने के लिए उठना पड़ेगा व् आपकी नींद ख़राब होगी |
ये थी जानकारी धनिए के बीज के बारे में |
अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |