आज हम आपको बताने जा रहे हैं यूरिक एसिड इलाज(Uric Acid Treatment) के बारे में | यूरिक एसिड गलत खाना खाने की वजह से और लंबे समय से एक ही जगह पर बैठे रहने के कारण हमारे शरीर में एसिड बनने लगता है | यह एसिड धीरे-धीरे यूरिन के रास्ते बाहर ना होकर हमारी बॉडी में ही स्टोर रहने लगता है और यूरिक एसिड(Uric Acid) का रूप ले लेता है | यूरिक एसिड हमारे शरीर में जब एक बार बढ़ जाता है तो ज्यादातर यह हड्डी के अंदर धीरे-धीरे जमा होने लगता है |
सबसे पहले यह हमारे शरीर के छोटे-छोटे जोड़ों में जमा होता है, वहां चुभन देता है | स्पेशली एड़ी में अंगूठे में और कभी कभी जब यह बढ़ जाता है तो यह ज्वाइंट पेन और घुटनों का दर्द का रूप ले लेता है | यूरिक एसिड(Uric Acid) को कैसे खत्म करें | सब लोगों के मन में यह सवाल जरूर आता है कि हम यूरिक एसिड(Uric Acid) के लिए कौन सी चीजें खाएं | कौन सी चीजें नहीं खाएं | तो आज हम इस पोस्ट में आसान से तरीके से इलाज(Treatment) बताने जा रहे हैं |
इस पोस्ट को शुरू करने से पहले आपको एक बात बताना जरूरी है कि यह पोस्ट नीचे दी गईं वीडियो का लिखित रूप है | जो जानकारी इस वीडियो में दी गईं है वही जानकारी इस पोस्ट में भी दी गईं है |
इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें
यूरिक एसिड में किन चीजों का सेवन नहीं करना – What not to consume in uric acid
- यूरिक एसिड(Uric Acid) के मरीज ने प्रोटीन नहीं खाना |
- अब बहुत सारी चीजें ऐसी हैं जिन में प्रोटीन होता है |
- जैसे दूध है दाल ड्राई फ्रूट तो आपके मन में अब यह सवाल जरूर आ रहा होगा क्या हम दालें नहीं खा सकते क्या हम ड्राई फ्रूट नहीं खा सकते |
- तो आपको बता दें एनिमल प्रोटीन, यूरिक एसिड(Uric Acid) मरीज के लिए बहुत नुकसानदायक है |
- लेकिन जो प्लांट बेस्ट प्रोटीन होता है वह आप खा सकते हैं पर ज्यादा मात्रा में नहीं, कम मात्रा में आप उसे खा सकते हैं |
दालें –
- आप दालें खा सकते हैं |
- लेकिन रात के समय दाल का सेवन नहीं करना |
- इसके अलावा आपने रोज दाल नहीं खानी एक दिन छोड़कर 1 दिन दाल का सेवन कर सकते हैं |
- लेकिन लंच या ब्रेकफास्ट में डिनर में इसका सेवन नहीं कर सकते |
- अगर आप ड्राई फ्रूट खा रहे हैं दो से तीन खा सकते हैं यह नहीं कि आप मुट्ठी भर ड्राई फ्रूट खा सकते हैं |
- आप दूध पी सकते हैं दिन में कभी भी दूध पी सकते हैं लेकिन इतना ध्यान रखें क्रीम वाले दूध का सेवन ही करना है |
यूरिक एसिड का इलाज – Uric Acid Treatment
- यूरिक एसिड(Uric Acid) का इलाज करने का सबसे अच्छी चीज है विटामिन सी जैसे आमला नींबू आदि ऐसी चीजें जो यूरिक एसिड(Uric Acid) को शरीर से बाहर करती हैं |
- लेकिन इसे लेने का समय इसको लेने की मात्रा बिल्कुल सही होनी चाहिए |
- आप विटामिन सी को सुबह खाली पेट नहीं ले सकते |
- रात को सोते समय विटामिन सी नहीं ले सकते |
- दिन में कभी भी विटामिन सी का सेवन कर सकते हैं |
- दिन में दो गिलास नींबू पानी पी सकते हैं |
- आप रोजाना आंवले का जूस पीजिए यूरिक एसिड(Uric Acid) शरीर से 100% दूर हो जाएगा |
- लेकिन कभी भी सुबह खाली पेट और रात को सोते समय विटामिन सी का सेवन ना करें |
सेब का सिरका –
- सेब के सिरके के अंदर काफी मात्रा में विटामिन सी होता है |
- ब्रेकफास्ट और लंच दोनों के आधा घंटे के बाद दो दो चम्मच सेब के सिरके का आधे गिलास पानी में मिक्स करके लीजिए |
- ऐसा करने से यूरिक एसिड(Uric Acid) शरीर से बहुत जल्दी बाहर हो जाएगा |
- किडनीओ की कार्य क्षमता बहुत तेज हो जाएगी जो यूरिक एसिड(Uric Acid) को बहुत जल्द बाहर कर पाएंगे |
- ऐसा भी होता है जब किडनी की कार्य क्षमता कमजोर हो जाती है तब यूरिक एसिड(Uric Acid) शरीर में जमा होने लगता है |
- हड्डियों के साथ जमा होने लगता है जैसे क्रिस्टल शरीर से बाहर नहीं हो पाता |
- इसीलिए किडनी की कार्य क्षमता भी मजबूत होनी चाहिए |
मेथी दाना –
- मेथी दाना नहीं बल्कि मेथी का पानी पीजिए |
- गर्मियां चल रही है तो मेथी का पानी पीजिए यह शरीर से विषैले पदार्थ वह यूरिक एसिड(Uric Acid) को बाहर करने के लिए बहुत फायदेमंद है |
- सिर्फ एक चम्मच मेथी दाना भिगो दीजिये और सुबह इसका पानी पी लीजिए |
- मेथी फेंक दीजिए या सब्जी में डाल दीजिए या आप रोटी में पराठे की तरह बनाकर सेवन कर लीजिए |
- लेकिन इसे कच्चा खाइए नहीं सिर्फ पानी पी लीजिए |
किन लोगों ने मेथी दाने के पानी का सेवन नहीं करना –
- जिन लोगों के शरीर में पित्त ज्यादा बनता है उन्होंने मेथी दाने का सेवन नहीं करना |
- जिन लोगों को बवासीर की समस्या है उन लोगों को भी मेथी दाने का सेवन नहीं करना |
- तो यह लोग क्या करें |
- यह लोग एलोवेरा जूस का सेवन करें |
- एलोवेरा जूस हमारे शरीर को विषैले पदार्थ से बचा कर रखता है |
- हमारे शरीर से विषैले पदार्थ को बाहर करके यूरिक एसिड को शरीर से बाहर करने में भी बहुत मदद करता है |
- सिर्फ और सिर्फ दो से तीन चम्मच आपने एलोवेरा जूस का लेना है आधे गिलास पानी में मिक्स करके पी लीजिए |
- यह आप दिन में दो बार पी सकते हैं इसका सेवन आप सुबह खाली पेट भी कर सकते हैं |
अजवाइन –
- अजवाइन तासीर की गर्म होती है |
- लेकिन आपने दो चुटकी अजवाइन को जिस कटोरी में आप दाल खा रहे हैं उस कटोरी में डाल कर खा लीजिए |
- आपने कच्ची अजवाइन नहीं खानी उसे आपने पहले तवे पर हल्का सा रोस्ट कर लेना है |
- उसके बाद आप जब भी खाना खा रहे हैं तब दो चुटकी अजवाइन पाउडर मिक्स करके खाना खा लीजिए |
- यूरिक एसिड शरीर से बाहर होने लगता है |
- हल्दी का दूध पीना या हल्दी का पानी पीना यूरिक एसिड को बाहर करने के लिए बहुत फायदेमंद है |
यूरिक एसिड में कौनसी सावधानियां बरतें – What precautions should be taken in uric acid
- आपने सिगरेट, तंबाकू, शराब आदि का सेवन बिलकुल नहीं करना |
- रात के समय दही या फिर कोई भी खट्टी चीज का सेवन नहीं करना |
- सॉस खानी बिल्कुल बंद कर दीजिए |
- हमेशा ही बैठकर पानी पीजिए |
- बर्फ वाला ठंडा पानी किसी को नहीं पीना |
- चाहे घुटनों का दर्द हो चाहे जोड़ों का दर्द हो या यूरिक एसिड की समस्या हो या चाहे हर एक आम इंसान हो |
- एक और बात गर्मियों के दिनों में बहुत सारे लोग इसका सेवन करते हैं बहुत बीमार होते हैं वह है कोल्ड ड्रिंक कोका कोला |
- किसी ने भी कोल्ड्रिंक का सेवन नहीं करना यह यूरिक एसिड को बढ़ाने का बहुत ही असर करते हैं |
- हमने अपने शरीर से यूरिक एसिड को बिल्कुल खत्म नहीं करना बल्कि हमें अपने शरीर में यूरिक एसिड को नियंत्रण रखना है |
- यूरिक एसिड का लेवल 5 होना चाहिए 5 से ऊपर खराब होता है |
- इसीलिए आपने इसे सिर्फ नियंत्रण करना है खत्म नहीं करना |
- जैसे बीपी और डायबिटीज को कंट्रोल किया जाता है |
ये थी जानकारी यूरिक एसिड के इलाज(Uric Acid Treatment) के बारे में |
अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |