क्लेरिटी का इंपॉर्टेंट क्या है
पेन और कॉपी उठा लीजिए और अपने पेज के सबसे ऊपर लिखिए क्लेरिटी क्योंकि आज हम 1 मिनट में समझने वाले हैं कि आपके जीवन में क्लेरिटी का क्या इंपोर्टेंस है | आपको पता होना चाहिए कि आपको क्या करना है क्यों करना है और कैसे करना है |
कई लोगों को क्लेरिटी ही नहीं होती है कि उन्हें अपने जीवन में करना क्या है |
पहले पता करो कि करना क्या है | डॉक्टर बनना है, इंजीनियर बनना है बहुत अच्छी बात है लेकिन इससे काम नहीं चलेगा उसके बाद अपने आप से पूछिए यह बनना क्यों है ?
क्या आपका यह पैशन है या पैसे कमाने के लिए या फिर लोगों की सेवा करने के लिए बनना चाहते हैं आपको बनना क्यों है ? यह पता होना बहुत जरूरी है और उसके बाद सबसे जरूरी है कि आपको बनना कैसे हैं प्रोसेस पता होना चाहिए |
स्टेप बाय स्टेप लैडर पर कैसे चढ़ते हैं सीढ़ी पर कैसे चढ़ते हैं उस बारे में आपको पता होना चाहिए जब तक माइंड में क्लेरिटी नहीं होगी हर चीज के बारे में पता नहीं होगा आपको चीज को कभी भी प्राप्त नहीं कर सकते इसीलिए देर मत लगाओ अभी, अभी बैठो और क्लियर करो क्या चाहिए क्यों चाहिए और कैसे चाहिए |
लोग आपको नीचे गिराने की कोशिश करें तो ये जरूर देखें
एक बार एक गांव के लोगों ने अपने गांव के लोगों के लिए एक प्रतियोगिता रखने के बारे में सोचा |
गांव के बीचो बीच एक बहुत बड़ा खंभा लगाया और लोगों से कहा कि जो भी व्यक्ति इस खंभे के सबसे ऊपरी सिरे तक पहुंचेगा वही विजेता कहलाएगा और उसे जीत की भारी रकम दी जाएगी |
अब सारे लोग बहुत ही उत्साहित हो गए और तय किया गया कि ठीक 1 महीने के बाद यह प्रतियोगिता होगी जिसमें सभी लोग हिस्सा ले सकते हैं | अब सभी लोग अपनी-अपनी तैयारी में लग गए सभी लोग उस खंबे पर चढ़ चढ़कर देखने लगे छोटे जवान बूढ़े सारे के सारे लोग उस खंभे पर चढ़ने का प्रयत्न करने लगे |
अब वहां पर एक लड़का खड़ा हुआ था जिसने यह सभी चीजें देखी और वह भी ट्राई करने लगा समय आगे बीता जा रहा था लेकिन कोई भी व्यक्ति उस खंभे के छोर तक नहीं पहुंच पा रहा था लेकिन फाइनली वह दिन आया जब उस खंभे पर चढ़ने की प्रतियोगिता होने वाली थी |
अब उस दिन सारे लोग एकत्रित हुए और एक-एक करके हर व्यक्ति उस खंभे पर चढ़ने की कोशिश करने लगा लेकिन कोई भी व्यक्ति ज्यादा ऊपर तक नहीं जा रहा था | अब लोग वहां पर हंस भी रहे थे मजाक भी उड़ा रहे थे बहुत सारे लोगों ने बहुत ट्राई किया लेकिन उसके बाद भी कोई भी व्यक्ति उस खंभे तक चढ़ नहीं पा रहा था और लोगों को बड़ा ही आनंद आ रहा था मजे ले रहे थे कि कोई भी व्यक्ति ऊपर तक चढ़ ही नहीं सकता यह खंबा तो बहुत ज्यादा ऊंचा है |
बहुत समय हो गया लेकिन कोई भी व्यक्ति उस खंभे के छोर तक पहुंच ही नहीं पाया छोर तक क्या आधी दूरी तक भी कोई व्यक्ति पहुंच ही नहीं पाया लेकिन उसके बाद एक नौजवान लड़का आया |
उस लड़के ने उस खंभे पर चढ़ना शुरू किया थोड़ी दूर तक गया और उसके हाथ फिसलने लगे सारे के सारे लोग उस लड़के का मजाक उड़ाने लगे कि अरे इतने लोग नहीं चढ़ पाए तू क्या चढ़ेगा चल नीचे उतर जा, लेकिन उसने प्रयास करना नहीं छोड़ा वह बार-बार नीचे की ओर देखता और फिर ऊपर की ओर देखता और चढ़ता जाता लोग उसका और मजाक उड़ाने लगे लेकिन वह लड़का रूका नहीं वह फिर नीचे देखता और फिर से ऊपर चढ़ने लगता धीरे-धीरे वह और ऊपर चढ़ता गया चोटी के पास पहुंचता गया लेकिन नीचे खड़े लोग उसका और मजाक उड़ाने लगे कि बस अब तो यह गिरने ही वाला है, अब देखना यह तो गिर जाएगा, यह फिसल जाएगा, यह नीचे आ जाएगा लेकिन वह जैसे ही नीचे देखता और ताकत से ऊपर चढ़ता और फाइनली हुआ यह कि वह लड़का एकदम चोटी पर पहुंच गया और वह लड़का विजेता बन गया |
अब वह नीचे उतरा और लोग उसी से पूछने लगे कि यार तुम विजेता कैसे बन गए तुमने ऐसा क्या किया कौन सी प्रैक्टिस की क्योंकि गांव का एक भी व्यक्ति उस चोटी की आधी दूरी तक ही नहीं पहुंच पाया और तुम एक मात्र ऐसे लड़के हो जो चोटी तक पहुंच गया | दूर खड़े किसी व्यक्ति ने कहा, अरे उससे क्या पूछते हो वह तो गूंगा व्यक्ति है बहरा है उसे तो ना बोलना आता है ना सुनना आता है वह तुम्हें क्या बताएगा कि वह ऊपर कैसे चढ़ पाया |
अब सारे के सारे लोग आश्चर्यचकित हो गए यह लड़का तो गूंगा और बहरा है लेकिन फिर भी यह चोटी पार कर गया, उसके बाद किसी ऐसे व्यक्ति को बुलाया गया जो उसकी बातों को समझ सकता था और उससे पूछा कि भाई इससे पूछो कि यह चोटी तक कैसे पहुंच गया जब भी कोई भी चोटी तक नहीं पहुंचा |
उसके बाद उस लड़के ने बताया कि जब वह ऊपर चढ़ रहा था और नीचे देख रहा था तो तुम लोग बहुत जोर जोर से चिल्ला रहे थे तालियां बजा रहे थे की हां और ऊपर चढ़ो और ऊपर चढ़ो तो मुझे लग रहा था कि आप लोग मुझे मोटिवेट कर रहे हैं मेरे लिए उत्साहित हैं प्रोत्साहित हैं तो मुझे लगा आप सभी लोग मेरे ऊपर चढ़ने के लिए कामना कर रहे हैं प्रार्थना कर रहे हैं आप लोग मेरे लिए इतने खुश हैं तो मुझ में और जोश भरता गया मैं नीचे देखता गया जैसे जैसे मैं नीचे देख रहा था आप लोग और खुश होते जा रहे थे और वैसे ही वैसे मैं और ऊपर चढ़ता जा रहा था और शायद आप लोगों के द्वारा की गई प्रशंसा ही मेरी सफलता का राज है |
अब वहां पर खड़े हुए लोगों को बहुत ही शर्मिंदगी महसूस हुई क्योंकि उन लोगों ने उस व्यक्ति को मोटिवेट नहीं किया था बल्कि वह सभी लोग तो उस व्यक्ति पर हंस रहे थे क्योंकि वह व्यक्ति सुन नहीं सकता था उस व्यक्ति को यह लग रहा था कि यह सारे के सारे लोग उसे मोटिवेट कर रहे हैं प्रोत्साहित कर रहे हैं और इसीलिए वह खंबे पर चढ़ पाया |
शायद इस कहानी की सीख अब तक आप समझ ही गए हैं आपको समझ में आ गया होगा कि आपके जीवन में भी ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जो आपको नीचे गिराने की कोशिश करते हैं | आप पर हंसते हैं आप का मजाक उड़ाते हैं लेकिन आपको उन लोगों से डरने की कोई जरूरत नहीं है | आपको सिर्फ यह सोचना है कि आप आगे कैसे बढ़ सकते हैं और उन लोगों से क्या नया सीख सकते हैं |