How cure & Relief of Knee Pain |Treatment of Knee pain : घुटनों की दोनों हड्डियों के बीच में एक ऐसा फ्लूड होता है जिसे सिनोवियल फ्लूड कहते है इस फ्लूड की कमी से घुटनों में टक-टक की आवाज आना या फिर घुटनों में गैप आ जाना उनमे दर्द होना ये चीजें महसूस होने लगती है |
अगर आप को भी ऐसा लग रहा है कि घुटनों में टक -टक कि आवाज आ रही है या घुटनों में गैप डल गया है या फिर सीढ़िया चढते समय घुटनों में दर्द होता है |
इस पोस्ट को शुरू करने से पहले आपको एक बात बताना जरूरी है कि यह पोस्ट नीचे दी गईं वीडियो का लिखित रूप है | जो जानकारी इस वीडियो में दी गईं है वही जानकारी इस पोस्ट में भी दी गईं है |
इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें
क्या करें :-
- आपको हमेशा बैठ कर ही पानी पीना है |
- जब हम खड़े हो कर पानी पीते है तो पानी हमारे घुटनों में चला जाता है |
- जिससे टांगो में कमजोरी आ जाती है और ये समस्याएं होना शुरू हो जाती है |
How cure & Relief of Knee Pain |Treatment of Knee pain : ईलाज :-
ईलाज बताने से पहले आप को बता दिया जाये अगर आप इन बातो का पालन करेंगे तभी यह ईलाज काम करेगा |
- आपको सहजन की फलिया लेनी है |
- सहजन की फलियों में ऐसी गुणवत्ता है इसमें विटामिन C संतरे से भी ज्यादा है,वीटाम्मिन A गाजर से भी ज्यादा है,और कैल्शियम दूध से भी ज्यादा है,पोटेशियम केले से भी ज्यादा है,प्रोटीन दही से भी ज्यादा है |
- सहजन की फलिया अकेले घुटनों के लिए ही फायदेमंद नहीं है बल्कि ये Joint Pain , साइटिका, शरीर में कही गांठ हो जाने के लिए भी बहुत फायदेमंद है |
- 2 चमच्च सहजन की छाल, 2 गिलास पानी में उबाल लेना है
- जब पानी आधा रह जाये तब उतार लेना है
- इसे आप सुबह आधा कप और शाम को आधा कप पीना है ऐसा आपने 1 सप्ताह तक करना है |
ये थी जानकारी घुटनों की ग्रीस खत्म, घुटनों में गैप & दर्द के बारे में |
अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |
दिव्या शर्मा
Our Other Posts
Leg Pain Relief
Loss And benefits Of Figs – Anjeer
Side Effects of Ashwagandha
Nerve weakness, back pain, treatment of leg pain