Spotless and Glowing Skin In Hindi
Spotless and Glowing Skin In Hindi : इस पैक के द्वारा हमारी झुर्रियों को दूर करके हम यंग रह सकते है यह डेड सेल्स को दूर करके हमारी स्किन को चमकदार रखता है.यह पैक रुखी सूखी और Skin Irritated से भी बचाता है. सुंदर दिखने के लिए अक्सर स्त्रियाँ बाजार में Beauty Creams तलाशती हैं लेकिन ये Creams हमें थोड़ी देर के लिए सुंदर बनाती हैं और इनके साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं.झुर्रियां, काले धब्बे, निशान और Blemishes फेस की इन सब समस्याओँ के लिए भले ही बाज़ार में हजारों प्रोडक्ट्स मौजूद हों, लेकिन महंगे से महंगा प्रोडक्ट भी प्राकृतिक इलाज़ की जगेह नहीं ले सकता। आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताएंगे, जिससे आपके फेस से जुडी तकरीबन हर समस्या दूर हो जाएगी |In this post we tell about How to get Spotless and Glowing Skin In Hindi by this face pack.
अंदर से इलाज:-
1 :- फेस पर झुरियां और दाग धब्बों के होने का कारण पानी का कम पीना , ब्लड का प्योर न होना ,ऐज के इफेक्ट्स ,टेंशन ,ब्लड की कमी है ।
2 :-खून को साफ करने के लिए सुबह खली पेट २ चम्मच एलो वेरा जेल १ गिलास अपनी में डाल कर पीना चाहिए ।
Health Benefits Of Date And Date Milk – Khajoor Milk
3 :-ब्लड की कमी को पूरा करने के लिए खजूर को दूध में उबाल कर पीना चाहिए ऐज के इफेक्ट्स को हटाने के लिए यह फेस पैक फेस पर लगाना चाहिए
YOU NEEDS FOR FACE PACK :-
1. 1 Spoon नीम्बू का रस Lime Juice
2. 1 Spoon जायफल (पीसा हुआ) Nutmeg
3. 1 Spoon दालचीनी पाउडर Cinnamon Powder
4. 1 Spoon शुद्ध शहद Pure Honey
अगर आप चाहे तो, इस मिश्रण को पतला करने के लिए इसमें जरूरत अनुसार पानी डाल सकते हो।
इस मिश्रण को इस्तेमाल करने से पहले अपना फेस पानी और साबुन से अच्छी तरेह साफ़ करें और जब आपका फेस सूख जाए तो इस पेस्ट को अपने फेस पर मसाज करें | मसाज करने के लिए हाथो को Circular Movements में इस्तेमाल करें। मसाज करने के 15 मिनटों बाद फेस को गुनगुने पानी से साफ़ करें
YOU NEEDS MOISTURISER FOR SKIN :-
1. Almond oil 2-3 Drops
2. Aloe Vera Gal 4-5 Drops
अब सूखे चहरे पर मॉश्चराजर उसे करे अगर आपकी स्किन आयल है तो एलो वेरा जेल
का Use करे अगर ड्राई है तो आलमंड आयल का Use करे अगर नार्मल है तो दोनों की 1-1 Drop लेकर फेस पर लगाए |
Hair Fall Treatment | पूरा इलाज,कम,कारण,क्या खाए ?
YOU NEEDS FOR EYE DARK CIRCLE :-
1. Cucumber
2. Potato
जब फेस पैक लगाए उसी समय अपनी आखो पर खीर या आलू के पीस भी जरुर रखे ताकि आखो के डार्क सर्कल भी खत्म हो सके
High Rich Foods Of Calcium | Rich calcium source
Spotless and Glowing Skin In Hindi
अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |
Disadvantages of drinking too much water
Treatment For Sinus
How to Increase Hemoglobin Treat Anemia Iron Deficiency
Improve Your Immunity Power
Sciatica Pain, Joint pain, Heel pain treatment
Disadvantages of drinking too much water