आज हम बात करेंगे गले और फेफड़ों में जमा मोटे कफ, बलगम (Throat mucus) को कैसे बाहर निकाले | बहुत ही आसान तरीका आज हम आपको बताएंगे | सबसे पहले यह वायरस हमारे गले में जाता है और गले में जाकर बढ़ने लगता है | यानी कि अपनी संख्या को बढ़ा देता है | उसके बाद यह हमारे छाती में जाकर जमा हो जाता है | जिसके कारण सांस के जितने भी रास्ते हैं वह बंद हो जाते हैं | जिसकी वजह से ऑक्सीजन अंदर नहीं पहुंच पाती और यह मोटा कफ 3 दिन गले में रहता है | उसके बाद फेफड़ों में पहुंचकर परेशानी को पैदा कर देता है | सांस लेने में दिक्कत उठा देता है | इसके साथ-साथ यह समस्या किडनी, लीवर, फेफड़ों को सहनी पड़ती है |
इस पोस्ट को शुरू करने से पहले आपको एक बात बताना जरूरी है कि यह पोस्ट नीचे दी गईं वीडियो का लिखित रूप है | जो जानकारी इस वीडियो में दी गईं है वही जानकारी इस पोस्ट में भी दी गईं है |
इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें |
गले में जमे बलगम (Throat mucus) को बाहर निकालने का नुस्खा :-
गर्म पानी पिए –
जब भी आप पानी पिए तो गुनगुने से ऊपर का पानी पिए | यानी कि आपने गर्म पानी ही पीना है | अगर आप चाय की तरह पानी पी सके तो बहुत अच्छा होगा | ऐसा करने से यह वायरस गले में ही बेअसर हो जाएगा |
हल्दी वाला दूध या हल्दी वाला पानी पिए –
इसके अलावा आपने रात को सोते टाइम हल्दी वाला दूध पीना है | कुछ लोग ऐसे हैं जो हल्दी वाला दूध नहीं पी सकते तो वह गर्म पानी के अंदर हल्दी डालकर पी सकते हैं |
हल्दी एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल होती है | अगर आप रोजाना रात को सोते समय हल्दी वाला दूध या हल्दी वाला पानी पीते हैं तो यह वायरस आपके गले में नहीं टिक पाएगा |
गरारे करें –
जब भी आपको दिन में टाइम मिले तो दिन में गरारे करें | यानी कि आप दिन में 5 से 6 बार गरारे कर सकते हैं | गरारे करने के लिए आप पानी में नमक भी डाल सकते हैं या हल्दी डालकर गरारे कर सकते हैं |
कुछ लोग नमक या हल्दी से गरारे नहीं करना चाहते तो वह बाजार से बेटाडिन गर्गल लाकर उससे भी गरारे कर सकते हैं |
ये थी जानकारी गले में जमा बलगम (Throat mucus) को बाहर करने के बारे में |
अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |
इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें |
इस पोस्ट की YouTube वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
नीचे दिए गए सभी कारणों से इस पोस्ट को पढ़ा जा सकता है :-
immunity booster drink recipe
immunity drink recipe
Throat mucus
home remady for cold and cough
immunity drink
natural nuskha
immunity power kaise badhaye
immunity boosting foods
how to increase immunity power naturally
immunity booster drink
ayurvedic immunity booster drink
immunity power
natural kadha for cough cold
immunity booster kadha
natural drink for immunity
turmeric drink for immunity
immunity booster