नमस्कार साथियों, आज बहुत सारे लोगों के अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी होती है जिसके कारण उनके अंदर बहुत सारा टैलेंट होने के बावजूद भी वह अपने टैलेंट को लोगों के सामने दिखा नहीं पाते प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं और इसकी वजह से वह एक सक्सेसफुल लाइफ को नहीं जी पाते हैं |
आपने बहुत सारे लोगों को देखा होगा जिनके अंदर बहुत सारा टैलेंट होता है आपको भी यह चीज अच्छे से दिखती है लेकिन उनके अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी होती है जिसकी वजह से वह अपने करियर में आगे कभी नहीं बढ़ पाते |
लेकिन बहुत सारे ऐसे लोगों को भी देखा होगा जिनके अंदर बहुत कम टैलेंट होता है लेकिन बहुत ज्यादा सेल्फ कॉन्फिडेंस होता है जिसके कारण वह अपने करियर में बहुत ज्यादा आगे होते हैं | तो आज मैं आपको बताने वाला हूं कि ऐसे टिप्स जिससे आप के सेल्फ कॉन्फिडेंस को इंप्रूव करने में बहुत ज्यादा मदद मिलेगी |
इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें |
1. अपने अंदर के गुणों का ज्ञान ना होना –
सेल्फ कॉन्फिडेंस में कमी का एक बहुत बड़ा कारण होता है कि कई लोगों को अपनी ताकत और अपनी कमजोरी का पता ही नहीं होता है कि उनके अंदर क्या गुण खास है और कौन सी ऐसी चीज है जिसमें वह कमजोर है उन्हें पता नहीं होता है जिसकी वजह से वह सही वक्त आने पर सेल्फ कॉन्फिडेंस खो बैठते हैं |
एक इंसान को बहुत अच्छे से पता होना चाहिए कि ऐसे कौन से गुण उसके अंदर है जिससे वह लोगों को दिखा सकता है और वहां से अपनी लाइफ को आगे बढ़ा सकता है और ऐसी कौन सी उसके अंदर कमजोरियां है जिसे इंप्रूव उसे जरूर करना चाहिए |
जैसे नवाज़ुद्दीन सिद्धकी जब बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए आए थे तो बहुत सारे लोगों ने उनके लुक को देखकर उनका मजाक उड़ाया था लेकिन सिद्धकी को बहुत अच्छे से पता था कि उनकी ऐक्टिंग का दम वह पूरी दुनिया को दिखा कर रहेंगे और इसी दम की वजह से इसी गुण की वजह से उन्होंने बॉलीवुड में अपना नाम कमाया |
इसलिए आपके अंदर जो जो खास गुण है आपकी जो काबिलियत है उसे आपको पूरी दुनिया को दिखाना चाहिए उसे बहुत ज्यादा इंप्रूव करना चाहिए और जो कमियां हैं उन्हें समय के अनुसार सुधारना चाहिए |
2. आप जीवन में कभी भी गलतियां करने से या फेल होने से बिल्कुल ना डरे –
सेल्फ कॉन्फिडेंस को सुधारने के लिए अगली जो बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है कि आप जीवन में कभी भी गलतियां करने से या फेल होने से बिल्कुल ना डरे | कई लोग इसी चक्कर में जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते हैं क्योंकि वह गलती करने से डरते हैं उन्हें डर लगता है कि कहीं मैं यह काम करके फैल ना हो जाऊं |
इस पृथ्वी पर कोई भी ऐसा महान इंसान नहीं हुआ होगा जो बिना बिना गलती के जीवन में आगे बढ़ गया होगा हर इंसान गलतियां करता है लेकिन जो गलती करके उससे सीखता है अपने जीवन में आगे बढ़ता है वही महान कहलाता है |
जैसे कि alibaba.com के फाउंडर जेक मार्क मैं अपनी जिंदगी में बहुत सारी गलतियां की उन्हें बहुत सारी इंटरव्यू से बाहर भी निकाला गया वह कई बार अपने जीवन में फैल भी हुए लेकिन वह कभी डरे नहीं उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने आत्मविश्वास को बनाए रखा और इसीलिए पूरी दुनिया मे उन्होंने अपना नाम कमाया |
2. जिस काम को आपको करने में डर लगे उस काम में कभी हार नहीं मानना है –
अगले टिप आपको हमेशा याद रखना है कि जिस काम को आपको करने में डर लगे उस काम में कभी हार नहीं मानना है रुकना नहीं है और उस काम को जितने ज्यादा बार हो सके उतनी ज्यादा बार करना है तभी आपके अंदर उस काम को करने का कॉन्फिडेंस आएगा |
करत करत अभ्यास जड़मति होत सुजान, आप सभी को पता है कि अभ्यास कर करके कोई जड़ बुद्धि व्यक्ति भी बुद्धिमान बन सकता है इसलिए आप कभी भी किसी काम की प्रैक्टिस करने से रुके नहीं और बार-बार उस काम को करें जिस काम को करने में आपको डर लगता है |
3. अपनी तुलना किसी और इंसान से करना –
सेल्फ कॉन्फिडेंस में कमी का एक बहुत बड़ा कारण होता है इंसान अपनी तुलना किसी और इंसान से करने लगता है जबकि उसकी खूबी कोई अलग होती है उसकी विशेषताएं कुछ अलग होती है और आपके अंदर कुछ और गुण होते हैं लेकिन हम अपने गुणों को उनके गुणों से कंपेयर करने लगते हैं जिसकी वजह से हमारा सेल्फ कॉन्फिडेंस बहुत ही कम हो जाता है |
यदि आप एक मछली के पेड़ पर ना करने की काबिलियत के कारण उसे मूर्ख मानेंगे तो वाकई में मछली जिंदगी भर मूर्ख बनी रहेंगी लेकिन आपको पता होना चाहिए कि मछली का गुण है पानी के अंदर तैरना और पानी के अंदर रहना जो किसी और के अंदर बिल्कुल भी नहीं है | इसलिए जीवन में हमेशा अपनी काबिलियत को जाने उसे बढ़ाएं और खुद की तुलना कभी भी दूसरों से ना करें |
4.थोड़े ज्ञान का होना –
अधजल गगरी छलकत जाए, सेल्फ कॉन्फिडेंस में कमी का यह भी एक बहुत बड़ा कारण होता है | कई लोग थोड़ा ज्ञान लेकर बाजार में चले जाते हैं उस ज्ञान को बताने की और झाड़ने की कोशिश करते हैं और उसके चक्कर में वह फेल हो जाते हैं और उसके बाद उनके अंदर कॉन्फिडेंस की बहुत ज्यादा कमी हो जाती है |
आपको बहुत ज्यादा ध्यान रखना है कि आपको बहुत सारी चीजों का नॉलेज जुटाने की कोई भी जरूरत नहीं है | आपको अपनी क्षेत्र के बारे में परफेक्ट और पूरा नॉलेज होना चाहिए और वही आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी भी है | आप किस माहौल में रहते हैं इस बात पर भी बहुत ज्यादा डिपेंड करिएगा कि आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा या फिर कम हो जाएगा |
आपने कई बार ऐसा माहौल देखा होगा जहां पर लोग एक दूसरे की खिंचाई करते रहते हैं एक दूसरे की टांग खींचते रहते हैं और अच्छा करने से रोकते हैं और उन्हें परेशान करते रहते हैं जबकि कॉन्फिडेंस को इंप्रूव करने के लिए आपको एक पॉजिटिव और अच्छा माहौल चाहिए वहां पर आपको काम करने की फ्रीडम होना चाहिए और लोगों का साथ आपको जरूर मिलना चाहिए |
5. समय पर काम करने की आदत ना होना –
जिन लोगों में समय पर काम करने की आदत नहीं होती है उनके अंदर भी बहुत ज्यादा सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी होती है |
आपको अपने अंदर देखना होगा कि आप जिन टास्क को अपने हाथों में लेते हैं उन्हें समय पर पूरा कर पाते हैं या फिर नहीं जो भी टास्क आपको मिला है यदि वह समय पर पूरा नहीं होता है तो व्यक्ति को चिंता होने लगती है वह परेशान होता है और चिड़चिड़ापन महसूस करता है जिसकी वजह से उसके अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी होती है | इसलिए जो भी टास्क आपको मिला है या जो भी काम आपको करना है उसे समय पर समाप्त करें और अपने आप में कॉन्फिडेंस महसूस करें |
6. आपकी फिजिकल फिटनेस और आपका ड्रेसिंगसेंस सेल्फ कॉन्फिडेंस को बढ़ाते हैं –
आपकी फिजिकल फिटनेस और आपका ड्रेसिंगसेंस यह दोनों भी आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ाने में बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा करते हैं |
जो व्यक्ति फिजिकल फिट होते हैं अच्छा ड्रेसिंग सेंस रखते हैं वह हमेशा लोगों के सामने एकदम कॉन्फिडेंट होते हैं और लोग भी उन्हें बिल्कुल होशियार और कॉन्फिडेंट मानते हैं |
इसलिए आप भी अपनी फिजिकल फिटनेस और ड्रेसिंग सेंस पर थोड़ा ध्यान दीजिए कि वो एक लल्लू व्यक्ति की तरह है या फिर एक स्मार्ट व्यक्ति या कॉन्फिडेंट व्यक्ति की तरह है |
तो यह है कुछ टिप्स जिनसे आप अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस को बहुत ज्यादा बढ़ा सकते हैं |
अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा | अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |
इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें |