गर्मियों के दिनों में हम अपने मेकअप को कैसे बचा सकते है। गर्मियों के दिनों में जो मेकअप किया जाता है वो पसीने के द्वारा उतर जाता है|
इस पोस्ट को शुरू करने से पहले आपको एक बात बताना जरूरी है कि यह पोस्ट नीचे दी गईं वीडियो का लिखित रूप है | जो जानकारी इस वीडियो में दी गईं है वही जानकारी इस पोस्ट में भी दी गईं है |
इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें
अच्छा बेस:-
- मेकअप करने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करे|
- इससे आपका मेकअप उतरेगा नहीं प्राइमर लगाने से अच्छा बेस तैयार होता है|
- जिससे आपका मेकअप वाटरप्रूफ रहता है|
- इसके अल्वा मेकअप करने से पहले वाटर प्रूफ प्राइमर ही लगाए|
- जिससे त्वचा पर मेकअप भरी नहीं लगेगा|
- अगर आपका प्राइमर नहीं मिल रहा तो आप बीबी या सीसी क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकते है।
आयल कंट्रोल फेश वाश इस्तेमाल करे:-
- गर्मियों के दिनों में आयल फेश वाश बेहद जरूरी है इससे आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल निकल जाता है|
- जिससे आपकी त्वचा ताज़ा रहती है|
- इसके अलावा आयल कंट्रोल इस्तेमाल करने से टी जॉन पर तेल नहीं आता जो की मुख्य कारन है मेकअप उतरने का।
बर्फ:-
- चेहरे पर बर्फ लगाने से आपका मेकअप लम्बे समय तक रहेगा साथ ही इससे आपका मेकअप छूटेगा नहीं|
- इसके लिए बर्फ के क्यूब ले और चेहरे पर सर्कुलेशन मोशन में मसाज करे|
- इसके साथ आँखों के आस -पास भी मसाज करे इससे डार्क सर्कल भी कम दिखेंगे|
- और इसे अपने आप सूखने दे ऐसा करने से मेकअप छूटता नहीं।
आयल फ्री सनस्क्रीन का इस्तेमाल करे:-
- गर्मियों में आयल फ्री सनस्क्रीन का इस्तेमाल करे इससे आपका मेकअप छूटता नहीं है|
- आयल फ्री सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से चेहरे पर तेल नहीं आता|
- यह आपकी त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों से बचाता है।
- मेकअप करने से पहले आप अपने चेहरे पर मेकअप सेटिंग स्प्रै जरूर लगाए|
- इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगा ले|
- इसे लगाने से चेहरे और गर्दन से पसीना गायब हो जाता है|
- और ये पसीने को आने से रोकता है।
- इसे स्प्रे करने के बाद ही आप अपना मेकअप शुरू करे।
ये थी जानकारी गर्मियों में अपने मेकअप को पसीने से बचाएं |
अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |
दिव्या शर्मा
Treatment For Uric Acid
Treatment For Varicose Veins
Home remedies for knee pain
How to Increase Good cholesterol, foods to lower Cholesterol
Treatment for Thyroid