Beauty Tips With Cucmber In Hindi : आज हम आपको इस POST में बताएंगे खीरे के चार ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में ।
इस पोस्ट को शुरू करने से पहले आपको एक बात बताना जरूरी है कि यह पोस्ट नीचे दी गईं वीडियो का लिखित रूप है | जो जानकारी इस वीडियो में दी गईं है वही जानकारी इस पोस्ट में भी दी गईं है |
इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें
Beauty Tips With Cucmber In Hindi : त्वचा पर चमक:-
- खीरे के रस त्वचा की जलन को दूर करके ठंडक प्रदान करता है|
- यह चेहरे पर एसिटरजेंट और टोनर के रूप में भी कार्य करता है|
- चेहरा धोने से पहले आप खीरे को अच्छी तरह से अपने चेहरे और गर्दन पर रगड़े और तीस मिनट तक ऐसे ही रहने दे|
- इससे चेहरे पर ग्लो आएगा ।
त्वचा हाइड्रेट करे:-
- खीरे में पानी की मात्रा काफी होती है जिससे स्किन हाइड्रेट रहती है|
- यह त्वचा पर मास्चराइजर क्रीम का काम करता है|
- खीरे के साथ दही मिलाकर खाने से फायदा होता है ।
स्किन टेनिंग और सनबर्न से बचाने के लिए:-
- खीरा ब्लीचिंग का अच्छा स्त्रोत है|
- यह त्वचा से टेन और निशान को कम करके त्वचा की रंगत को निखारता है|
- खीरे की प्यूरी बनाकर इसमें निम्बू का रस मिला ले|
- सनबर्न से बचने के लिए आप इसमें एलोवीरा जेल मिला सकते है|
- और अपने चेहरे पर लगा सकते है इससे चकते और त्वचा की जलन दूर होती है ।
एंटी एजिंग:-
- त्वचा पर कसाव लाने के लिए यह सबसे बेस्ट है|
- खीरे में मौजूद मेगनीज और पोटेशियम बढ़ती उम्र की निशानियों को रोकने का काम करते है|
- एंटी एजिंग के उपचार के लिए खीरे में अंडे का सफेद भाग मिलाकर चेहरे पर लगाए|
- 15मिनट बाद इसे धो ले ।
ये थी जानकारी खीरे के ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में|
अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |
दिव्या शर्मा
Our Other Posts
Benefits & loss of Dalchini
Leg Pain Relief
Health Benefits Of Carrot juice
Leg, Feet & Muscle Pain relief treatment, back pain, shoulder
Gout,Uric Acid Treatment