अगर आपकी हड्डियों बहुत कमजोर हैं, आपकी आंखों की रोशनी बहुत कमजोर हैं, आपका गला बहुत जल्दी खराब हो जाता है, शरीर में खून की कमी है | इन सब के लिए एक चीज काफी है जिसका अपने दूध में उबालकर सेवन करना है वह है किशमिश (Raisin) |
(और पढ़ें – पाचन तंत्र को करें मजबूत)
किशमिश भी आपने पुरानी व काले रंग वाली लेनी है क्योकि मार्केट में बहुत तरह की किशमिश (Raisin) आती है | अब हम जानेंगे कि इसे बनाना कैसे है और सेवन कैसे करना है |
इस पोस्ट को शुरू करने से पहले आपको एक बात बताना जरूरी है कि यह पोस्ट नीचे दी गईं वीडियो का लिखित रूप है | जो जानकारी इस वीडियो में दी गईं है वही जानकारी इस पोस्ट में भी दी गईं है |
इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें
किशमिश का प्रयोग कैसे व् कौन लोग करें –
गठिया रोग की समस्या –
किशमिश को जब हम दूध में उबालते हैं तब इसके अंदर पोटेशियम की मात्रा बढ़ जाती है, मैग्नीशियम की मात्रा बढ़ जाती है जो कि हमारे शरीर से अमल तत्व को बाहर करने का काम करती है | विषैले पदार्थों को बाहर करने का काम करती है जिसके कारण गठिया रोग की समस्या ठीक होती है | गठिया की समस्या को दूर करने के लिए इसका सेवन आपने रात को सोते समय करना है |
आंखों की रोशनी कमजोर –
आंखों की रोशनी कमजोर है तो किशमिश (Raisin) के अंदर beta-carotene होता है जो कि आंखों की रोशनी को तेज करता है | आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए भी इसका सेवन आपने रात को सोते समय करना है
टॉन्सिल की समस्या –
गला खराब है या गले की कोई भी समस्या है, टॉन्सिल की समस्या है तो इसका सेवन आपने ब्रेकफास्ट के बाद करना है |
खून की कमी –
शरीर में खून की कमी है | इस दूध के अंदर आयरन बहुत अच्छी मात्रा में होता है जो कि हमारे आंखों की रोशनी को बढ़ाता है | इसका सेवन आपने कम से कम 15 दिन तक रोजाना करना है | (और पढ़ें – खून की कमी कैसे पूरी करें)
हृदय से संबंधित समस्या –
अगर आपको हृदय से संबंधित कोई भी समस्या हो चुकी है यानी कि हाई ब्लड प्रेशर है, लो ब्लड प्रेशर है | इसके अंदर पोटेशियम की अच्छी मात्रा होने के कारण हमें हार्ट अटैक के खतरे से भी बचा कर रखता है यानी कि हृदय को स्वस्थ रखता है | जब हमारे शरीर में पोटेशियम की मात्रा पूरी तरह से पूरी होगी तो हमें हृदय से संबंधित कोई भी समस्या नहीं हो सकती |
शरीर में कमजोरी व् थकान –
अगर आप बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस करते हैं, बहुत ज्यादा थकान महसूस करते हैं, आप आराम करके भी हटे हैं तब भी आपको थकान रहती है तो आपको इस दूध का सेवन रोजाना करना चाहिए |
सर्दी-जुकाम व् खांसी की समस्या –
अब सर्दियों का मौसम आ रहा है तो बहुत सारे लोगों को तुरंत सर्दी-खांसी हो जाती है | उन लोगों ने भी पूरी सर्दी इस दूध का सेवन करना है |
चेहरे की समस्या –
चेहरे की समस्या के लिए भी इस दूध का सेवन आपने रोजाना करना है | (और पढ़ें – चेहरे की समस्या का घरेलू उपचार)
कैसे करें इस्तेमाल :-
आपने किशमिश के 10 दाने लेने हैं | उन्हें रात को सोते समय पानी में भिगो दीजिये और ढक कर रख दीजिए सुबह उठकर आपने इस पानी को उबालना है और गुनगुना करके पानी को भी पी लीजिए और किशमिश को चबा-चबा कर खा लीजिए |
दूध के साथ कैसे करें किशमिश का सेवन :-
आपने एक बर्तन लेना है और उसे गैस पर रख दीजिए | उसके अंदर एक गिलास दूध डालिए फिर 10 से 15 किशमिश के दाने अच्छी तरह से धो लीजिए | ध्यान रहे किशमिश (Raisin) को आपने दूध का उबला आने के बाद ही डालना है क्योंकि अगर पहले डालते हैं तो दूध फटने के प्रयास ज्यादा होते हैं | किशमिश को डालने के बाद एक उबाला आने दीजिए फिर आपने इसे किसी बर्तन में डाल लेना है गुनगुना होने पर पी लीजिए और किशमिश को चबा-चबा कर खा लीजिए | ध्यान रहे मिठास के लिए इसके अंदर कुछ भी नहीं डालना |
ये थी जानकारी किशमिश के फायदों (Health Benefits of Raisin) के बारे में |
अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |
इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें
इस पोस्ट की YouTube वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
नीचे दिए गए सभी कारणों से इस पोस्ट को पढ़ा जा सकता है :-
हड्डी व आँखों की कमजोरी
खून की कमी
pindliyo me dard ka ilaj
गठिया वात रोग का इलाज
गठिया रोग कारण
leg pain hindi
गठिया वात रोग की दवा
गठिया बाय रोग के लक्षण
मांसपेशियों में खिचाव
गठिया बाये
गठिया बाई के लक्षण
हार्ट अटैक नही होगा
anemia
joint pain
heart problem
kishmsh ke
kishmish ke fayde aur nuksan
haddiyo ki kamjori
aakho ki roshni tej kare
weakness
kishmish ke fayde
दिव्या शर्मा