आज हम आपको बताने जा रहे हैं डायबिटीज(diabetes) के बारे में | बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जिनकी रिपोर्ट में डायबिटीज(diabetes) ज्यादा आने के कारण मीठा खाना बंद कर देते हैं | हम यह नहीं कहते अकेला मीठा खाने से ही डायबिटीज नहीं होती | बल्कि हमारे खून में, हमारे शरीर में ग्लूकोस लेवल बढ़ने से भी डायबिटीज की समस्या होती है | तो हम इस पोस्ट में सारी बातें क्लियर करने जा रहे हैं कि आखिर डायबिटीज किन चीजों से होती है | कौन सी चीज है आपने नहीं खानी और इसका इलाज हम किस तरीके से कर सकते हैं | जितना भी हम कार्बोहाइड्रेट इनटेक करते हैं | जब वह कार्बोहाइड्रेट हमारे शरीर में जाकर पचता है तो सीधा ग्लूकोज का निर्माण करता है | कार्बोहाइड्रेट भी दो तरह के होते हैं |
(और पढ़ें – कमर दर्द, घुटनों के दर्द का घरेलू उपचार)
1. कंपलेक्स कार्बोहाइड्रेट् |
2. सामान्य कार्बोहाइड्रेट |
- एक कार्बोहाइड्रेट हम डायबिटीज की समस्या में खा सकते हैं |
- दूसरी कार्बोहाइड्रेट हम नहीं खा सकते तो जानते हैं |
- कार्बोहाइड्रेट हमारे अंदर ग्लूकोज को कैसे बढ़ाती है और डायबिटीज कैसे बढ़ती है |
(और पढ़ें – यूरिक एसिड का घरेलू इलाज)
इस पोस्ट को शुरू करने से पहले आपको एक बात बताना जरूरी है कि यह पोस्ट नीचे दी गईं वीडियो का लिखित रूप है | जो जानकारी इस वीडियो में दी गईं है वही जानकारी इस पोस्ट में भी दी गईं है |
इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें
कौन सी कार्बोहाइड्रेट हमारे अंदर डायबिटीज को पैदा करती है – Which carbohydrates cause diabetes in us
- अब हम आपको बताने जा रहे हैं कौन सी कार्बोहाइड्रेट है जो हमारे अंदर ग्लूकोज को पैदा करती है |
- चाहे आप दाल खाते हैं, चावल खाते हैं,या कोई फ्रूट खाते हैं सबके अंदर कोई ना कोई कार्बोहाइड्रेट जरूर होती है |
- लेकिन समस्या यह है जो दलों से, चावल से, फ्रूट से, गेहूं से कार्बोहाइड्रेट मिलता है वह कंपलेक्स कार्बोहाइड्रेट्स है |
- जो हम मीठे से कार्बोहाइड्रेट लेते हैं वह सामान्य कार्बोहाइड्रेट है |
- आप यह चीज तो समझ ही चुके होंगे डायबिटीज वालों के लिए कॉन्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट अच्छी है और सिंपल कार्बोहाइड्रेट गलत है |
- सिंपल सी बात है आप कॉन्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट खा सकते हैं |
- कंपलेक्स कार्बोहाइड्रेट है उसे खाने के बाद पचने में काफी समय लगता है |
- लेकिन जब हम सीधा मीठा लेते हैं उसे पचने में मात्र 5 से 7 मिनट लगते हैं |
- अगर हमने एक बार चीनी खा ली उसे पचाने में कम से कम 15 मिनट लगेंगे |
(और पढ़ें – लिवर की समस्या का घरेलू उपचार)
- उसके थोड़े समय के बाद फिर हमने चीनी खा ली तो पहले वाली ही हमारे शरीर में चीनी पड़ी है तो दूसरी वाली के क्या करेगा |
- ऐसी स्थिति में ग्लूकोस लेवल बढ़ जाएगा यानी कि डायबिटीज की समस्या बढ़ती जाएगी |
डायबिटीज वाले मरीज फलों का सेवन कैसे करें – How to eat fruit in patients with diabetes
- बहुत सारे लोगों को यह लगता होगा क्या हम फ्रूट खा सकते हैं इसके अंदर तो नेचुरल शुगर होती है
- सबसे सामान्य बात है हर वह चीज आपके जीभ पर रखने के बाद मीठा स्वाद दे वह सिंपल कार्बोहाइड्रेट है |
- जो चीज आपके जीभ पर रखने के बाद भी मीठा स्वाद ना दे वह कंपलेक्स कार्बोहाइड्रेट है जैसे कि फ्रूट होते हैं |
(और पढ़ें – हड्डियों को मजबूत करने का घरेलू उपचार)
पपीता – papaya
- पपीता बहुत मीठा है उसके अंदर सिंपल कार्बोहाइड्रेट है जो कि डायबिटीज के मरीज नहीं खा सकते |
(और पढ़ें – यूरिक एसिड को नियंत्रण करने का घरेलू उपचार)
जामुन – Java Plum
- जामुन है वह आप खा सकते हैं क्योंकि उसके अंदर की जो मिठास है वह कॉन्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट है |
आम – Mango
- इसके अलावा जो आम होता है उसके अंदर सामान्य कार्बोहाइड्रेट होता है जैसे ही हम आम को अपनी जीभ पर रखते हैं वह मीठा महसूस होता है |
- लेकिन कभी-कभी ऐसे आम भी आते हैं जो बिल्कुल फीके होते हैं, खट्टे होते हैं | वह आम डायबिटीज के मरीज खा सकते हैं |
अमरुद – guava
- अमरुद अगर बहुत मीठा है तो उसके अंदर सिंपल कार्बोहाइड्रेट है |
- अगर फीका है उसके अंदर कॉन्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट है तो सीधी सी बात है |
- जो चीज आप के जीभ पर रखने के बाद मीठा स्वाद देगी वह सामान्य कार्बोहाइड्रेट होगी |
- कंपलेक्स कार्बोहाइड्रेट्स वही होगी जो आपके जीभ पर रखने के बाद मीठा स्वाद नहीं दे |
अंगूर – grapes
- अगर अंगूर आपको खट्टे लग रहे हैं तो खा सकते हैं अगर वही अंगूर आपको मीठे लग रहे हैं तो नहीं खाए |
हमारे द्वारा खाये गए खाने से ग्लूकोज कैसे बनता है –
- जब हम खाना खाते हैं उसे दांतो के द्वारा चबाते है हैं और उसके बाद यह हमारे पेट में चला जाता है |
- पेट में जाने के बाद यह हमारी आंतों में चला जाता है यह तो आप भी जानते हैं हमारे आंतों का जाल सांप की तरह होता है |
- जब खाना हमारी आंतों के द्वारा टूटता है और पछता है उसके बाद ही वह ग्लूकोज यानी शुगर को पैदा करता है |
- जितना भी हम सिंपल कार्बोहाइड्रेट बनाते हैं |
- सिंपल कार्बोहाइड्रेट हमने खाई वह अंदर जाकर शुगर को पैदा कर दिया और आगे उसने खून में भेज दिया |
इन्सुलिन हमारे लिए क्यों है जरूरी –
- हमारे पेट के ठीक पीछे पैंक्रियास बनी होती है उसके अंदर इंसुलिन का निर्माण होता है |
- पैंक्रियास जितना ज्यादा इंसुलिन बनाएगी हम उतना ज्यादा डायबिटीज की समस्या से बचे रहेंगे |
- जितना कम इंसुलिन बनाएगी उतना ज्यादा हम डायबिटीज की समस्या में गिरते चले जाएंगे |
- इंसुलिन का काम है ग्लूकोज को काम में लेना |
- हमारे शरीर के अंदर बहुत सारे सेल्स होते हैं हर एक सेल्स को एनर्जी की जरूरत होती है |
- इंसुलिन उन सेल्स के परत पर बैठा होता है और उस ग्लूकोज को अंदर लाने का काम करता है |
- अब आप खुद सोचिए अगर आपका शरीर इंसुलिन को कम बनाता है तो ग्लूकोज को अंदर ले जाने में बहुत ज्यादा समय लगेगा |
- जिसके कारण ग्लूकोज की मात्रा बढ़ती जाएगी और वह डायबिटीज की समस्या को पैदा करता रहेगा |
- अगर हर शख्स को जरूरत की मात्रा में इंसुलिन देने की मात्रा है तो वह एक सिंपल इंसान है |
- अब आप यह तो समझ चुके होंगे डायबिटीज मरीज अगर सामान्य कार्बोहाइड्रेट लेगा तो वह सीधा जाकर ग्लूकोज में बदल जाती है |
- अगर आप कॉन्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट लेंगे तो वह ग्लूकोज में नहीं बदलेगा |
- इसलिए सामान्य कार्बोहाइड्रेट डायबिटीज के मरीज के लिए नुकसानदायक है |
- इसके साथ-साथ आपको अपने शरीर में इंसुलिन को भी पैदा करना जरूरी है
- अगर आपके शरीर के अंदर इंसुलिन कम होगा तो आपके डायबिटीज की भी मात्रा बढ़ती जाएगी |
- हमारे अंदर जैसे-जैसे ग्लूकोज का लेवल बढ़ता जाता है
- ग्लूकोज जिस तरह हमारे अंदर काम करता है उसे माइक्रो एंड पैथिक कहते हैं |
इन्सुलिन को कैसे बढ़ाएं –
- आपने सामान्य कार्बोहाइड्रेट नहीं लेनी |
- कम से कम 30 मिनट की Wolk जरूर करनी है |
- आपने आलू और चावल का सेवन बिलकुल नहीं करना |
- फैट वाली चीजों का सेवन भी बहुत कम करना है |
- अगर आप रोजाना मेथी दाने का सेवन करते हैं तब शरीर में इंसुलिन ज्यादा पैदा होगी |
- आप रात को सोते समय मेथी दाना भिगो दीजिये और सुबह उसको खा लीजिए |
- इंसुलिन को ज्यादा मात्रा में पैदा करने के लिए जौ का सेवन करना बहुत फायदेमंद है |
ये थी जानकारी डायबिटिज(diabetes) के इलाज के बारे में |
अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |