आज हम आपको बताएँगे खून को पतला (Blood Thinning) करने का घरेलू इलाज के बारे में | अगर आपको नसों की कमजोरी है या बंद नसों को खोलना चाहते हैं, नसों में ब्लॉकेज है, इसके अलावा आपको वात रोग है यानी कि शरीर में दर्द रहता है जोड़ों में दर्द रहता है, अगर आपका खून बहुत गाढ़ा है जिसके कारण आपको हृदय रोग हो चुका है या फिर दिल से संबंधित कोई समस्या हो चुकी है, अगर आपके शरीर के अंदर कैल्शियम की कमी हो चुकी है जिससे आप की हड्डियां कमजोर पड़ चुकी है |
इसके अलावा अगर आप 25 की उम्र में 35 के दिखाई दे रहे हैं यानी कि चेहरे पर चमक बिल्कुल नहीं है, आपके शरीर के अंदर विषैले पदार्थ बहुत ज्यादा हैं तो यह नुस्खा आपके लिए बहुत फायदेमंद है | इस नुस्खे में तीन चीजों का इस्तेमाल किया गया है वह तीनों चीजें बहुत नेचुरल है | इनका सेवन आपने रात को सोते समय करना है तो आइए जानते हैं वह चीजें कौन सी है और उन्हें कैसे तैयार करना है |
(और पढ़ें – विटामिन D की कमी को पूरा कैसे करें)
इस पोस्ट को शुरू करने से पहले आपको एक बात बताना जरूरी है कि यह पोस्ट नीचे दी गईं वीडियो का लिखित रूप है | जो जानकारी इस वीडियो में दी गईं है वही जानकारी इस पोस्ट में भी दी गईं है |
इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें
खून को पतला करने का घरेलू इलाज – Home remedy for Blood Thinning
1. अदरक – Ginger
अदरक का आपने 1 इंच टुकड़ा ले लेना है | अदरक हमारे खून को पतला (Blood Thinning) करने का काम करती है | शरीर से सूजन को बाहर करती है | शरीर में जितनी भी वायु बनती है उनको बाहर निकालने का काम करती है | अदरक हमारे पूरे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है |
(और पढ़ें – कैल्शियम की कमी को पूरा करने का घरेलू इलाज)
2. लहसुन – Garlic
लहसुन के अंदर एलीसीन तत्व होता है जो हमारे खून को पतला (Blood Thinning) करता है और विषैले पदार्थ बाहर करता है | जो हम कैल्शियम खा रहे हैं वह हमारे शरीर को लगने में मदद करता है | आपने सिर्फ लहसुन की एक कली लेनी है इससे ज्यादा नहीं लेनी |
(और पढ़ें – बादाम खाने के फायदे)
3. हल्दी – turmeric
हल्दी के अंदर करक्यूमिन होता है | इसके अलावा इसके अंदर अच्छी मात्रा में कैल्शियम होता है जो हमारी हड्डियों को मजबूत करता है | करक्यूमिन हमारे खून को पतला करने का काम करता है |
(और पढ़ें – जोड़ो के दर्द का घरेलू उपचार)
नुस्खे का सेवन कैसे करें –
अदरक को क्रश कर लीजिए | लहसुन को पीस लीजिए | तीन चुटकी हल्दी डाल दीजिए | इन तीनों को आपस में मिक्स कर लीजिए | उसके बाद आपने एक गिलास सामान्य गुनगुना पानी लेना है | फिर उसके अंदर डाल कर अपने पानी को पी लेना है या फिर आप पहले उन तीनों चीजों को अपने मुंह में रख लीजिए ऊपर से पानी पी लीजिए |
(और पढ़ें – अर्थराइटिस की समस्या का उपचार)
नुस्खे के फायदे –
जो लोग खून को पतला (Blood Thinning) करने के लिए दवाई खाते हैं अगर वह व्यक्ति इसका सेवन करता है तो उसे दवाई खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वह हृदय रोगों से बचा रहेगा |
अगर आपकी नसों में ब्लॉकेज आ चुकी है तो इसे पीने से नसों की ब्लॉकेज दूर हो जाएगी |
(और पढ़ें – हल्दी वाले दूध के फायदे)
शरीर में दर्द रहता है यानी कि शरीर के अंदर वायु बढ़ रही है, धीरे-धीरे वह जोड़ों के दर्द, घुटनों के दर्द में बदल रही है तो इसका सेवन आप रोजाना कीजिए रात को सोते समय |
अगर डॉक्टर ने यह बोल दिया है आपकी हड्डियों बहुत कमजोर है और आप रोजाना कैल्शियम की दवाई खाइये, तब आप इस नुस्खे का सेवन करें आपको कैल्शियम की दवाई नहीं खानी पड़ेगी |
(और पढ़ें – सूखे नारियल के फायदे)
जिन लोगों को चेहरे की समस्या है यानी की झुर्रियां, पिंपल्स बहुत ज्यादा आ रहे हैं, उनका खून साफ नहीं है तो आप इस नुस्खे का सेवन कीजिए |
ये थी जानकारी खून को पतला करने का घरेलू इलाज के बारे में |
अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |
इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें
इस पोस्ट की YouTube वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
नीचे दिए गए सभी कारणों से इस पोस्ट को पढ़ा जा सकता है :-
3 बार में-खून को पतला करें
नसों को खोलने मे
बुरे कोलेस्ट्रॉल को दूर करे
heart problem
jodo ka dard
joint pain
Knee Pain
jodokadard
ghutno ka dard
वात रोग
joint pain जड़ से ठीक
how to cure of knee pain
जोड़ों के दर्द से परेशान है तो इस तरह करे गुड़ का सेवन
घुटनो का दर्द
how to cure of knee pain