Magical skin whitening tan removal pack : भारत देश में दाल एक मुख्य आहार का हिस्सा है, ये आहार पोषण से भरपूर होता है। लेकिन आप ये जान कर चौक जाएंगे कि इसमें स्वास्थ के साथ साथ सौंदर्य के भी गुण छिपे हुए है। आप इस दाल से बेहतरीन फेसपैक बना सकते हैं जिससे आपकी त्वचा दमक उठेगी।
इस आर्टिकल में हमने मसूर दाल के 1 फेस पैक के बारे में लिखा है जिससे आपकी त्वचा की कई समस्या दूर हो जाएगी।
काया कल्प करेगा आवला जूस & शहद | Health Benefits Of Amla Juice & Honey
आवश्यक सामग्री :-
मसूर दाल
दूध मसूर दाल को भिगोने के लिए
चंदन
हल्दी
रोजाना की मांसपेशियों का दर्द है तो जरूर देखे | Treatment Of Muscular Pain
शहद
मसूर दाल को दूध में भिगोकर 3-4 घंटो के लिए रखे फिर 3-4 घंटो के बाद इस दाल का Past बनाए और इस में 1 चम्मच चंदन Mix करे और फिर इस में शहद डाले 1 चम्मच अब साडी सामग्री को अच्छे से मिक्स करे ( इस फेस पैक को अप्प स्टोर करके 8-9 दिन के लिए फ्रिज में रख सकते है
( बॉडी पॉलिशिंग ) Body Polishing Scrub for Radiant , Bright, Glowing, Smooth & Silky Skin
Magical skin whitening tan removal pack : लगाने का तरीका :-
इस Pack को 20 मिनट के लिए Face पर लगाए फिर हल्के हाथो से Rub करते हुए उतरे | यह पैक Skin से Tan हटाता है दाग -धब्बों को हटा कर Skin को हल्का करता है |
अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |