Throat Infection | Get rid of throat pain : गले के संक्रमण/Throat Infection को दूर करने का बहुत ही आसान ईलाज और उसके लिए क्या सावधानिया रखनी है और इसके क्या प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ते है ,इसके क्या नुकसान है जो हमारे शरीर में दिखाई देते है |
इस पोस्ट को शुरू करने से पहले आपको एक बात बताना जरूरी है कि यह पोस्ट नीचे दी गईं वीडियो का लिखित रूप है | जो जानकारी इस वीडियो में दी गईं है वही जानकारी इस पोस्ट में भी दी गईं है |
इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें
गले के संक्रमण/Throat Infection के नुकसान :-
- इसमें आवाज भारी हो जाती है |
- बुखार हो जाता है |
- इसके अलावा जब हम कोई भी चीज निगलते है तो गले में दर्द होता है |
- जब लेटते है तो साँस लेने में तकलीफ होती है और गले में दर्द होता है |
Throat Infection | Get rid of throat pain : ईलाज :-
- 2-3 बुँदे लहसुन का रस और एक चमच्च शहद लेना है और इसे आधे गिलास पानी में मिक्स करना है और पी लें , ऐसा आप ने दिन में 2 बार करना है ऐसा करने से गले का संक्रमण/Throat Infection जल्दी दूर हो जाएगा |
- 2-3 पत्ते तुलसी, 2-3 लोंग, 2-3 काली मिर्च और इन सब की मात्रा के अनुसार अदरक लेनी है इनको आधे गिलास पानी में उबाल लेना है उसके बाद ये एक रस तैयार हो जाएगा उसमे आधा चमच्च शहद मिला लें और पी लें , ये ईलाज करने पर 2 -3 दिन के अंदर आपके गले का संक्रमण/Throat Infection दूर हो जाएगा |
- आपको प्याज का रस लेना है और एक चमच्च शहद लेना है आप इन दोनों को मिक्स कर लें और दिन में एक बार लें इससे भी गले का संक्रमण/Throat Infection दूर होगा |
कौनसी चीजे नहीं खानी :-
- आपको तली हुई चीजें नहीं खानी |
- मिठाई नहीं खानी |
- मक्खन,घी,दूध, आदि जब तक आप को गले का संक्रमण/Throat Infection है तब तक नहीं लेना |
ये थी जानकारी गले के संक्रमण/Throat Infection के बारे में |
अगर आप को ये Post Throat Infection | Get rid of throat pain : अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |
दिव्या शर्मा
Our Other Posts