Treatment of Headache : जो भी लोग सुबह उठते हैऔर सिर में बहुत दर्द और भारीपन महसूस होता है, इसके पीछे क्या कारण है, उसका इलाज कैसे किया जाता है, कुछ लोग फ्रेश माइंड में उठते है लेकिन कुछ लोग ऐसे नहीं उठते उनका सिरदर्द होता है और भारीपन भी महसूस करते है और उठते ही चाय पि लेते है कुछ ऐसी बुरी आदतों को अपना लेते है सिरदर्द से आजादी पाने के लिए|
इस पोस्ट को शुरू करने से पहले आपको एक बात बताना जरूरी है कि यह पोस्ट नीचे दी गईं वीडियो का लिखित रूप है | जो जानकारी इस वीडियो में दी गईं है वही जानकारी इस पोस्ट में भी दी गईं है |
इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें
कारण:-
- ये माइग्रेन को जन्म देने वाला सिरदर्द है|
- इसके अलावा सही ढंग से न सोना|
- कुछ लोग मोटा तकिया लेकर सोते है उस कारण से भी भारीपन महसूस करते है और गलत पोजीसन में सोते है|
- जिनको डायबिटीज है उनको भी सिरदर्द होता है और भारीपन रहता है|
- वजन ज्यादा होने के कारण भी सिरदर्द होता है|
- जो लोग बहुत ज्यादा पैन किलर लेते है उनको भी सिरदर्द और भारीपन महसूस करना पड़ता है|
- जो लोग बहुत ज्यादा जंक फ़ूड खाते है या जिनका पाचन तंत्र सही नहीं है कब्ज की समस्या है उनको भी सुबह भारीपन और सिरदर्द महसूस करना पड़ता है।
Treatment of Headache : इलाज:-
- आपको स्टीम लेनी है स्टीम नाक या गले के लिए ही नहीं बल्कि सिरदर्द के लिए भी फायदेमंद है|
- आप गर्म पानी से स्टीम ले गर्म पानी में दो -तीन बूँद नीलगिरि के तेल की डाले
- और फिर स्टीम ले ऐसा करने सिरदर्द नहीं होता|
- आप दिन में किसी भी समय स्टीम ले सकते है|
- आप लगातार एक हफ्ते तक दो -तीन बूँद नीलगिरि एक तेल की डालकर स्टीम ले|
- ऐसा करने से सिरदर्द और भारीपन ठीक हो जाता है।
पानी:-
- पानी का बहुत महत्व है सिरदर्द में जो लोग पानी कम पीते है या फिर गलत तरीके से पीते है आप एक हफ्ते के लिए जब भी पानी पिएं तो बैठकर पिएं|
- और एक -एक घूंट लेकर आप पानी पीते है तो आपको सिर में जो भारीपन महसूस हो रहा है वो नहीं होगा
आप इसे एक हफ्ते के लिए फॉलो करके देखे और उसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा, इन चीजों को फॉलो करके आप अपने सिरदर्द और भारीपन को दूर कर सकते है ।
ये थी जानकारी सुबह सोकर उठते होता है सिरदर्द \ सिर में भारीपन पूरा इलाज कारण|
अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |
दिव्या शर्मा
How to Increase Hemoglobin Treat Anemia Iron Deficiency
Improve Your Immunity Power
Cancer treatment
Sciatica Pain, Joint pain, Heel pain treatment
heel pain treatment