अगर आप कैल्शियम वाले भरपूर फूड्स खा चुके हैं फिर भी आपके शरीर के अंदर हड्डियां कमजोर हैं, हड्डियां बहुत दर्द करती हैं, बहुत ज्यादा कैल्शियम की कमी महसूस होती है, आप विटामिन D भी बहुत सारा लेते हैं फिर भी आपको कैल्शियम की कमी (calcium deficiency) महसूस होती है और हड्डियां वैसे की वैसे कमजोर हैं | कहने का अर्थ यही है कि आपको हड्डियों की कमजोरी पूरे दिन महसूस करनी पड़ती है और आपका दर्द पूरे दिन रहता है | जब आप डॉक्टर के पास जाते हैं तो डॉक्टर आप को कहते हैं कि आप कैल्शियम की दवाई खाना शुरू कर दीजिए |
(और पढ़ें – कोलेस्ट्रॉल की समस्या को करें जड़ से खत्म)
दवाई खाने से बचने के लिए आज जो हम इस पोस्ट में नुस्खा बताने जा रहे हैं वह बहुत ही फायदेमंद है | अगर आप इस नुस्खे का सेवन करते हैं तो आपको हड्डियों का किसी भी प्रकार का दर्द हो हड्डियां चाहे कितनी भी दर्द करती हो या आप कितने भी कैल्शियम के सप्लीमेंट ले रहे हैं तो यह तरीका आपके लिए बहुत फायदेमंद है | यह नुस्खा तीन चीजों को मिक्स करके बनाया गया है तो चलिए जानते हैं तीन चीजों के बारे में |
(और पढ़ें – हड्डियों को बनाएं मजबूत घरेलू उपाय से)
इस पोस्ट को शुरू करने से पहले आपको एक बात बताना जरूरी है कि यह पोस्ट नीचे दी गईं वीडियो का लिखित रूप है | जो जानकारी इस वीडियो में दी गईं है वही जानकारी इस पोस्ट में भी दी गईं है |
इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें
1. दूध :-
दूध के अंदर भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है | आपको बता दें उससे भी ज्यादा कैल्शियम दही में होता है और दही से ज्यादा कैल्शियम लस्सी में होता है | अगर आप दही और लस्सी खाना पसंद नहीं करते तो यहां पर हम दूध ले लेते हैं | आपने जो दूध इस्तेमाल में लेना है वह या तो गाय का हो या बकरी का हो |
(और पढ़ें – शरीर की कमजोरी को करें दूर)
2. पानी :-
हमने दूसरी चीज इस्तेमाल में लेनी है वह है एक कप पानी |
(और पढ़ें – पाचन तंत्र को करें मजबूत)
3. लहसुन :-
हड्डियों से संबंधित जितनी भी समस्याएं हैं यानी की हड्डियों में दर्द होता है, हड्डियां बहुत कमजोर हैं या फिर आपके शरीर के अंदर कैल्शियम की कमी हो चुकी है | इसके अलावा खून में कोई विकार पैदा हो गया है यानी कि खून साफ नहीं है जिसके कारण आपके चेहरे पर झुरिया दाग धब्बे हो रहे हैं | नसों से संबंधित कोई भी समस्या है तो उन सब के लिए लहसुन फायदेमंद है |
(और पढ़ें – एसिडिटी की समस्या को खत्म करने का इलाज)
नुस्खे को कैसे तैयार करें :-
आपने एक बर्तन लेना है उसमें एक कप पानी डाल देना है साथ ही उसके अंदर एक कप दूध डाल देना है फिर इसके अंदर तीन कली लहसुन की लेकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर दूध के अंदर डाल दीजिए | फिर इसे उबलने के लिए गैस पर रख दीजिए | जब उबाला आ जाए यानी कि जब यह मिश्रण एक कप रह जाए तब गैस को बंद कर देना है | फिर इसे कप में डालकर गुनगुना कर लेना है फिर इसके अंदर एक चम्मच शहद मिक्स कर दीजिए ध्यान रहे डायबिटीज वालों ने इसके अंदर शहद नहीं डालना | (और पढ़ें – मधुमेह का घरेलू उपचार)
नुस्खे का सेवन कब करें :-
अगर आप इस मिश्रण का सेवन दिन में करना चाहते हैं तो खाली पेट जब भी आप महसूस करें तब इस दूध को पी सकते हैं | बता दे अगर आप इस दूध का सेवन रात को सोने से पहले करते हैं तो इसके फायदे आपको ज्यादा मिलेंगे |
ये थी जानकारी कैल्शियम की कमी को पूरा करने का इलाज (Treatment to complete calcium deficiency) के बारे में |
अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |
इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें
इस पोस्ट की YouTube वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
नीचे दिए गए सभी कारणों से इस पोस्ट को पढ़ा जा सकता है :-
garlic milk
garlic milk benefits
milk
calcium deficiency
benifits of garlic in milk
लहसून वाला दूध
drink milk with garlic
garlic for high cholestrol
garlic and milk
milk garlic
लहसुन वाले दूध के अद्भुत फायदे
health and wellness
garlic empty stomach
हड्डी का खोखला होना
garlic with water
garlic in milk
दिव्या शर्मा